¡Sorpréndeme!

Agra Quarantine Center: खाने के लिए लोगों का संघर्ष, PPE पहने अफसरों ने फेंक दिया खाना | Quint Hindi

2020-04-27 473 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक क्वारंटीन सेंटर से बेहद ही अमानवीय तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां क्वॉरन्टीन सेंटर में पीपीई पहने अधिकारियों ने लोगों को खाना और अन्य सामान गेट के बाहर फेंक कर दिया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. अब यह वीडयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.